ऑनलाइन कमाई करने लिए किन दस्तावेजो कि आवश्यकता होती है ?
हैल्लो फ्रेन्डस Good Morning आप सभी का फिर से तह दिल स्वागत है हमारे चैनल ( ब्लाग) advisor yet मे
फ्रेन्डस मे हर रोज online money earning के बारे में बात करता हूँ , लेकिन मे आज ऑनलाइन कमाई करने मे आने वाले प्रोसस के बारे में बात करने वाला हूँ |
हम सभी जानते हैं कि ऑनलाइन कमाई कि जा सकती है, लेकिन ऑनलाइन कमाने मे किस किस चीज कि जरूरत होती है इस बारे में हम विस्तार से चर्चा करेगे
सबसे पहले ऑनलाइन कमाई करने वाले अपने आप को पूर्ण रूप से तैयार करे, क्योकि इस मे लम्बे समय का समय वक्त लग सकता है लेकिन अगर आप मे प्रतिभा है तो आप कम समय में ही बहुत कमा सकते हो |
इस फिल्ड से आप बहुत ही पैसे कमा सकते हो ( आप कि प्रतिभा पर निर्भर करता है कि आप कितना कमा पाते हैं) इस मे कोई समय - सीमा निर्धारित नही है |
ऑनलाइन कमाने के लिए आप को निम्न चीजो कि आवश्यकता होगी -👉
1. डिवाइस 👉
यहा डिवाइस का मतलब मोबाइल, कम्प्यूटर, पिसी, लैपटॉप आदि से है, जिससे आप ऑनलाइन कमाई करने वाले हो |
आज की डिजीटल दुनिया में मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि का महत्व बहुत बढ गया है
आप इन सब कि मदद से घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हो जैसे -
युट्यूब, ब्लॉग, गेम, ऑनलाइन ट्रैडिंग ( शेयर मार्केट ) इस्टाग्राम आदि से
2. बैंक अकाउंट 👉
हम जानते हैं कि आज के जमाने मे बैंक अकाउंट खोलना कितना आसान है | बैंक अकाउंट हर जगह काम आने वाला है
बैंक एक सुरक्षित जगह है जिस में हम अपनी कमाई सेव कर सकते है
ऑनलाइन कमाई करने के बाद आप अपनी कमाये गये सभी पैसो ( Payment ) को प्राप्त करने के लिए एक सुरक्षित स्थान कि जरूरत होती है जहॉ पर आप के कमाये गये पैसे आते हैं
आप को कोई भी घर पर सीधे पैसे नही भेजेगा | इसका एक ऑनलाइन प्रोसेस होता है जिसके माध्यम से आपके बैंक अकाउंट मे आप को पैसे प्राप्त होते हैं |
कई कम्पनियां कई तरीको से काम व पैसा मुहिया करवाती है जो निम्न प्रकार से है -
Phone pay
Paytm
Paypal
Amezone pay
Google Play Store reedam
Google pay
नोट:- कई कंपनिया खास तौर पर Google, google pay का इस्तेमाल करती है
3. ऑनलाइन ट्रांन्जेसर 👉
हमे पता है कि आज कल ऑनलाइन ट्रांन्जेसर का प्रचलन तेजी से बढ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए इस ऑनलाइन कमाई मेथ्ड मे ऑनलाइन ट्रांन्जेसर का महत्व है
इससे आसानी से अपनी कमाई हुई इनकम को प्राप्त कर सकते हैं
Phone pay
Google pay
Paytm
Bhim upi
Upi id
4. पैनकार्ड :- 👉
पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक राष्ट्रीय दस्तावेज है जो कि व्यकि कि राष्ट्रीयता दर्शाता है |
सरकार ने हर करदाता को एक Unique व्यक्तिगत पहचान देने और Income Tax Return भरने की प्रक्रिया को ज्यादा विश्वसनीय (Authentic) बनाने के लिए PAN Number जारी करना शुरू किया था। धीरे-धीरे यह टैक्स चोरी (Tax Evasion) रोकने और करदाताओं (Income Tax Payers) की महत्वपूर्ण आर्थिक व वित्तीय गतिविधियों (Financial Activities) पर निगरानी के तरीके के तौर पर इस्तेमाल होने लगा |
पैन कार्ड कि आवश्यकता :-
1. बैंक मे -
बैंक में पैन कार्ड का उपयोग खाता खुलवाने मे , लेन देन करने मे तथा टैक्स जानकारी देते समय किया जाता है | पोस्ट ऑफिस या बैंक में 50 हजार रुपए से ज्यादा रकम जमा करने पर भी पैन नंबर देना अनिवार्य है। यह प्रतिबंध सभी प्रकार के खातों पर समान रूप से लागू होता है। किसी सामान या सेवा की खरीद के लिए Bank Cheque, बैंक ड्राफ्ट या Pay Order के माध्यम से Payment करने पर भी एक दिन में 50 हजार रुपए से ज्यादा भुगतान पर PAN नंबर देना अनिवार्य है।
2. भुगतान :-
पैन कार्ड का उपयोग ऑनलाइन कमाई को अपने बैंक अकाउंट मे प्राप्त करने के लिए किया जाता है |
अपनी कमाई हुई इनकम को अपने बैंक अकाउंट मे लाने के लिए पैन नम्बर कि आवश्यकता होती है
3. शेयर मार्केट में
अगर आप Share Market या किसी कंम्पनी / ब्रांड में शेयर खरीदना चाहते हैं तो भी आपको सौदे के दौरान अपना PAN Number देना जरूरी होता है। equities, mutual funds, bonds, debentures वगैरह सभी तरह के सौदों में यह प्रतिबंध लागू होता है।
बाजार नियामक संस्था SEBI ने भी स्पष्ट नियम जारी कर रखा है कि trading या Demat account खुलवाने पर PAN card copy, number या Form 60 या Form 61 जमा कराया जाए। कंपनियों की तरफ से public offer forms को भरने वाले खुदरा निवेशकों को भी अपना पैन नंबर देना अनिवार्य है
5. इन्टरनेट / WI FI कनेक्शन 👉
ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको इन्टरनेट कनेक्शन की अति आवश्यकता है | आप इन्टरनेट के बिना अपने मोबाइल फोन, कम्प्यूटर या लैपटॉप मे कुछ भी नहीं चला सकते है, कुछ चलाने के लिए आप को इन्टरनेट या वाई फाई कि जरूरत पडेगी |
भारत में Reliance Jio के आने से इन्टरनेट तेज गति से चलने लग रहा है ओर यह सस्ता भी है |
6. टेलेन्ट ( Talent ) 👉
यह एक बहुत ही जरूरी चीज है जो आपके करियर बनाने में सहायक होती है | किसी भी काम को करने के लिए टेलेन्ट होना आवश्यक है, आप बिना किसी टेलेन्ट के सफलता प्राप्त नही कर सकते है |
आप का इस फिल्ड मे काम करने पर मन लगना चाहिए |
अगर किसी भाई / बहन को अमेजोन से कुछ भी सस्ते में खरीदना हो तो हमे कमेन्ट जरूर करे
धन्यवाद, ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए हमें फौलो करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks