ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कैसे कमाऐ
हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है, आज के टॉपिक ➡ " ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कैसे कमाये " जैसे कि दोस्तों हम जानते हैं कि हम सभी को गेम खेलना कितना पसंद है और हम अपने मोबाइल फोन मे घण्टो गेम खेल सकते हैं, लेकिन घण्टो पढाई नही कर सकते ,यह वास्तविक है मैं जहाँ तक जानता हूँ जहाँ तक आज हमारे बीच में गेंमिग का महत्व बहुत बढ गया है, लेकिन यह महत्व करोना महामारी से लगे लॉकडाउन मे ज्यादा देखने को मिला है | हम जब भी अपने आप को अकेला महसूस करते हैं तो हम अपने मोबाइल फोन मे गेम खेलने लग जाते हैं ओर इससे हमारा टाइम इतना जल्दी निकल जाता है कि हमे खुद को भी पता नहीं चल पाता लेकिन फ्री मे गेम खेलना एक टाइम पास ही है बहुत से लोग यह नही जानते हैं कि पब्जी, फ्री फायर गेम खेल कर पैसे कमाये जा सकते हैं हा यह सच है कि ऑनलाइन गेम पब्जी ओर फ्री फायर आदि गेम खेल कर पैसे कमाये जाते है | जैसे 1) ऑनलाइन Tournaments खेल कर 2) लाइव स्ट्रीम कर 3) यूट्युब चैनल बनाकर 4) ब्लॉग से 5) Gaming App से ....आदि 1) ऑनलाइन Tournaments खेल कर - आज कल ऑनलाइन गेम खेलना ...